संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

REET कटऑफ में नंबर के बाद भी नियुक्ति का संकट:

 *📔REET कटऑफ में नंबर के बाद भी नियुक्ति का संकट: कैंडिडेट के मार्क्स काफी ज्यादा, मेरिट वालों को मिलेगा मौका; जानिए अब आगे क्या होगा* बीकानेर REET-21 के लेवल वन की कटऑफ में अगर आपका नंबर आता है तो ये टीचर पद पर नियुक्ति का आधार नहीं है। नियुक्ति पाने वाले कैंडिडेट के मार्क्स इस कटऑफ से भी काफी ज्यादा होंगे। एक्सपर्ट का मानना है कि जनरल कैटेगरी में 135 या उससे अधिक अंक वालों की नियुक्ति तय मानी जा रही है। हालांकि शिक्षा विभाग ने 130 कटऑफ माना है। *कटऑफ मार्क्स में ऐसे आएगा अंतर* दरअसल, सामान्य वर्ग में महिला व पुरुष का कटऑफ मार्क्स 130 दिया गया है। एक्सपर्ट की मानें तो ये 135 या इससे भी ज्यादा हो सकता है। दरअसल, दोगुना कैंडिडेट होने के कारण 130 से 134 अंक पर ही सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स होंगे। इन्हें नियुक्ति का अवसर नहीं मिलेगा। सामान्य पदों पर पहली नियुक्ति मेरिट में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले कैंडिडेट को मिलेगी। इसी तरह आगे के पद भरे जाएंगे। ऐसे में अभी तय नहीं है कि नियुक्ति पाने वाले का कटऑफ मार्क्स क्या होगा। *अब आगे ये प्रोसेस* शिक्षा विभाग ने जिलावार सूची तैयार कर ली है। ये सू...

REET लेवल -1 का कटऑफ जारी

 *📔REET लेवल -1 का कटऑफ: सामान्य के 130, OBC 127, SC 119 और ST का 110 रहा; शिक्षा मंत्री ने देर रात जारी की कटऑफ* बीकानेर/पाली REET लेवल-वन में चयनित कैंडिडेट्स को टीचर पद पर नियुक्ति देने के लिए शिक्षा विभाग ने रविवार देर रात कट ऑफ जारी कर दी। सामान्य के 130, OBC 127, SC 119 और ST का 110 कटऑफ रहा है। सफल कैंडिडेट्स को 31 मार्च से पहले नियुक्ति मिल सकती है।  माध्यमिक शिक्षा निदेशालय कटऑफ जारी करने के लिए रविवार को अवकाश के दिन भी खुला। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने दैनिक भास्कर को बताया कि कटऑफ जारी कर दी गई है। इसी आधार पर जल्द से जल्द नियुक्ति देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवकाश के दिन भी शिक्षा निदेशालय ने काम करके कटऑफ जारी कर दी है। आगे भी कार्य इसी गति से होगा, ताकि जल्द से जल्द सभी को नियुक्ति मिल जाए। 15 हजार 500 पदों के लिए हो रही इस मशक्कत में कुल पदों से डबल कैंडिडेट्स को शामिल किया गया है। ऐसे में 31 हजार कैंडिडेट्स को चुना गया है, जिसमें 15 हजार 500 को नियुक्ति मिलेगी। निदेशालय ने पिछले मंगलवार को जिलावार सूची बनाने का काम भी शुरू कर दिया था। इ...

*46 हजार 500 पदों के लिए जुलाई में होगा एग्जाम:

 📔 *46 हजार 500 पदों के लिए जुलाई में होगा एग्जाम: सितंबर में आएगा रिजल्ट, जानें ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती का सिलेबस और पेपर पैटर्न* जयपुर। REET लेवल-2 रद्द के बाद सरकार ने दोबारा एग्जाम कराने का एलान किया है। 46 हजार 500 पदों के लिए एग्जाम 23-24 जुलाई को होगा। सरकार रीट-2022 में 62 हजार पदों पर ग्रेड थर्ड के टीचर्स की भर्ती करेगी। दो चरण में भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। पहले चरण के तहत पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा टीचर्स के सिलेक्शन के लिए होगी। इसमें पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। *आइए जानते हैं रीट-2022 का क्या होगा पैटर्न, कितने नंबर लाने पर होंगे पास….* *अप्रैल तक मिलेगी 15,500 टीचर्स को नियुक्ति* पिछले साल 26 सितम्बर को आयोजित हुई परीक्षा के लेवल-1 के 15 हजार 500 अभ्यर्थियों को अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में काउंसलिंग होते ही नियुक्ति दे दी जाएगी। *SOG ने किया पेपर लीक का खुलासा* रीट पेपर लीक का खुलासा एसओजी ने किया था। अब तक इस मामले में 40 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब तक की कार्रवाई में एक करोड़ रुपए से अधिक की...

SBI में निकली भर्ती

 *📔SBI में निकली भर्ती: 40 साल की उम्र तक के ग्रेजुएट कर सकेंगे आवेदन, 63 हजार 300 रुपए तक मिलेगी सैलरी* जयपुर बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत 48 पदों पर असिस्टेंट मैनेजर स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती की जाएगी। ग्रेजुएट अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co पर जाकर आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। *महत्वपूर्ण तारीखें* आवेदन की आखिरी तारीख : 25 फरवरी 2022 आवेदन पत्र के प्रिंट की आखिरी तारीख : 12 मार्च 2022 ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख : 20 मार्च 2022 कॉल लेटर डाउनलोड करने की संभावित तारीख : 5 मार्च 2022 *योग्यता* उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री (फुल टाइम) में फर्स्ट डिवीजन होना चाहिए। *आयु सीमा* उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 31 अगस्त 2021 को 40 वर्ष होना जरूरी है। *सिलेक्शन प्रोसेस* लिखित परीक्षा 100 अंकों के लिए 80 प्रश्नों की होगी। लिख...

प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा

 *📔प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा: शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मिल ऑनलाइन मोड में परीक्षा कराने की रखी मांग, बोले- निजी स्कूल कर रहे मनमानी* जयपुर राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का विरोध एक बार फिर बढ़ने लगा है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मेल ऑनलाइन मोड पर परीक्षा का आयोजन कराने की मांग की। उन्होंने कहा की प्राइवेट स्कूलों द्वारा बच्चों और अभिभावकों पर ऑफलाइन परीक्षा देने का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि फिलहाल कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में छात्रों को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन मोड में भी परीक्षा देने का मौका मिलना चाहिए। दरअसल, राजस्थान में कोरोना गाइडलाइन में मिली छूट के बाद प्राइवेट स्कूलों ने ऑफलाइन मोड पर परीक्षा कराने का फैसला किया है। जबकि सरकार द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड पर पढ़ाई कराने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में अभिभावकों ने परीक्षा के दौरान भी ऑनलाइन मोड जारी रखने की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि छोटे बच्चों को फिलहाल कोरोना से बचाव का टीका नहीं लगा है। ऐसे में सरक...

समाचार पत्र कटिंग 25/02/2022

चित्र
 

हाईकोर्ट ने कहा- रीट पेपर लीक में रसूखदारों का इनवॉल्वमेंट

 *📔हाईकोर्ट ने कहा- रीट पेपर लीक में रसूखदारों का इनवॉल्वमेंट: CBI को केस देने से किया इनकार, HC की निगरानी में SOG करेगी जांच* जयपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट पेपर लीक मामले में CBI जांच से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने यह माना कि इस स्कैम में रसूखदार लोगों का इनवॉल्वमेंट है, इसलिए SOG को हाईकोर्ट की निगरानी में जांच करने के आदेश दिए हैं। चीफ जस्टिस अकील कुरैशी और जस्टिस सुदेश बंसल की डिविजनल बेंच ने ABVP की जनहित याचिका पर सुनवाई करते कोर्ट रूम में मौजूद SOG के अफसरों को 4 हफ्ते में जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा। साथ ही चेताया कि अगर कोर्ट जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं होगा, तो स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया जाएगा। कोर्ट ने मौजूदा परिस्थितियों में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं मानी है। कोर्ट ने SOG की जांच पर ही प्रथम दृष्टया संतुष्टि जताते हुए कहा मौजूदा परिस्थितियों में CBI जांच और उसकी दखल की जरूरत नहीं है। हाईकोर्ट ने रीट अभ्यर्थी मधु नागर और भागचंद शर्मा की याचिकाओं को भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इसी केस के साथ अटैच कर दिया है। इन याचिकाओं पर भी कोर्ट एक स...

23-24 जुलाई को होगी रीट-2022

 *📔23-24 जुलाई को होगी रीट-2022: 46,500 पदों के लिए अप्रैल में शुरू होगा आवेदन, पुराने अभ्यर्थियों को नहीं देना होगा आवेदन शुल्क* जयपुर विवादों में रहे रीट एग्जाम के लिए नई तारीखों का ऐलान हाे गया है। प्रदेश में टीचर्स के 46 हजार 500 पदों के लिए 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें लेवल-1 की 15 हजार, जबकि लेवल-2 के लिए 31 हजार 500 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। भर्ती विज्ञप्ति मार्च में जारी होगी। जबकि आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होगी। बुधवार को बजट पेश करते हुए CM गहलोत ने रीट परीक्षा का आयोजन जुलाई में कराने का ऐलान किया था। इसके कुछ ही घंटे बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा की तारीख घोषित कर दी। ऐसे में इस साल 62 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। *माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही कराएगा परीक्षा* शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ही 46 हजार 500 पदों पर रीट का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद रीट पास कर चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए एक और परीक्षा होगी। इसमें मेरिट औ...

लॉ स्टूडेंट्स के लिए पहल:

 *📔लॉ स्टूडेंट्स के लिए पहल: जज बनने के लिए बीकानेर में शुरू हुई फ्री कोचिंग, सीनियर लेक्चरर कराएंगे तैयारी, संभागीय आयुक्त की पहल* बीकानेर न्यायिक और विधि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए संभाग स्तरीय नि:शुल्क कोचिंग गुरुवार को ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय में प्रारंभ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के. पवन थे। संभागीय आयुक्त के प्रयास से ही ये फ्री कोचिंग शुरू की गई है। नि:शुल्क कोचिंग के लिए 70 विद्यार्थियों के पंजीकरण करवाया है। यह कक्षाएं प्रत्येक गुरुवार से शनिवार सांय 4:30 से 6 तक आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि कोई भी प्रतिभावान विद्यार्थी साधन-संसाधन के अभाव में आगे बढ़ने से वंचित नहीं रहे, इसके मद्देनजर यह शुरुआत की गई है। नि:शुल्क कोचिंग के दौरान विधि एवं न्यायिक परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को दक्ष और अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा। राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भगवानाराम बिश्नोई ने कहा कि विधि और न्यायिक सेवाओं में हमेशा बीकानेर का प्रभावी प्रतिनिधित्व रहा है। नई पीढ़ी के मार्गदर्शन के लिए प्रारंभ की ...

✌✌नकल कानून ✌✌

 *📔नकल गिरोह की संपत्ति सीज होगी, 10 साल की सजा: 10 करोड़ तक का जुर्माना, नकल की तो अभ्यर्थी को भी 3 साल तक की जेल* जयपुर रीट में पेपर लीक के बाद हुए विवाद के बीच राजस्थान सरकार नकल रोकने का बिल लाई है। बिल में पेपर लीक और नकल गिरोह में शामिल लोगों को अपराध साबित होने पर 5 से 10 साल तक की सजा का प्रावधान किया है। नकल में शामिल लोगों पर सजा के साथ कम से कम 10 लाख से 10 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जा सकेगा। नकल रोकने का बिल गुरुवार को विधानसभा में पेश किया गया। राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय) विधेयक 2022 को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने इस बिल को विधानसभा में रखा। इसके बाद 15 दिन में यह बिल पास हो जाएगा। बिल पास होने के बाद से नकल पर सख्त कानून तय हो जाएंगे। इस बिल में पेपर लीक और नकल गिरोह की संपत्ति जब्त कर नीलाम करने का प्रावधान किया गया है। स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी से लेकर सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं में नकल, पेपर लीक गिरोह के खिलाफ इस बिल में कड़े प्रावधान किए हैं। *प्रॉपर्टी जब्त कर कुर्क किया जाएगा* नकल और ...

निशुल्क स्मार्टफोन योजना 2022

 राजस्थान सरकार राजस्थान की सभी महिलाओं को मुफ्त मोबाइल स्मार्टफोन वितरित कर रही है, इसकी घोषणा बजट सत्र 2022 में की गई थी। यह जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और स्मार्टफोन की पात्रता जानने के लिए पात्रता जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें  और अपना जन आधार नंबर दर्ज करें मुफ्त स्मार्टफोन योजना राजस्थान सरकार👇👇👇 https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home इसी प्रकार की अन्य समाचारों के लिए हमारी टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें इसके लिंक नीचे दी गई है https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in 👇👇👇👇👇👇👇👇   https://t.me/freepublic https://t.me/freepublic

नि:शुल्क स्मार्टफोन बजट 2022

राजस्थान सरकार राजस्थान की सभी महिलाओं को मुफ्त मोबाइल स्मार्टफोन वितरित कर रही है, इसकी घोषणा बजट सत्र 2022 में की गई थी। यह जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और स्मार्टफोन की पात्रता जानने के लिए पात्रता जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें  और अपना जन आधार नंबर दर्ज करें मुफ्त स्मार्टफोन योजना राजस्थान सरकार 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home अपना जन आधार नंबर दर्ज करें और खोजें ऐसी ही और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें मैं👇👇👇👇👇👇👇👇 https://t.me/freepublichelp