PM विश्व कर्मा योजना
PM विश्व कर्मा योजना
विश्वकर्मा योजना का पंजीकरण होगा इसके अंतरगत सभी लोगों का पंजीकरण होगा पंजीकरण में बैंक की डायरी और आधार कार्ड लाना इसमें मैं एक लाख रुपये का लोन दिया जाएगा इस लोन के अंदर 5% ब्याज लगेगा 18 महीने के अंदर वापस जमा करवाना है जिसको लोन चाहिए वह लोन ले सकता है जिसको आवश्यकता हो वर्ना इसमें कोई जरुरी नहीं कि इसमें लोन लेना ही है इसमें बेरोजगार को 15000 या फिर जो भी काम करता हूँ उसका टूलकिट या उसको सामान दिया जाएगा इसमें जाति विशेष नही है इसमें कार्य विशेष है
1. कारपेंटर. 2. सुनार
3. कुम्हार. 4. मोची
5. नाई. 6. लोहार
7. माला बनाने वाले (मालाकार) 8. कारीगर (राजमिस्त्री)
9. हथौड़ा/टूलकिट निर्माता 10. दर्जी
11. नाव बनाने वाले. 12. अस्त्र बनाने वाले
13. गुड़िया/खिलोने बनाने वाले. 14. मूर्तिकार
15. ताला बनाने वाले। 16.डलिया/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
17. मछली जाल बनाने वाले 18. धोबी
योजना के लाभ –
5–7दिन की बेसिक ट्रेनिंग, 500रु प्रतिदिन स्टाइपेंड
टूलकिट इंसेटिव 15000रू
ऋण सुविधा –5 प्रतिशत ब्याज दर पर
प्रथम किश्त 100000रु (18माह तक)
द्वितीय किश्त 200000(30माह तक)
15दिन की एडवांस स्किल ट्रेनिंग व इस दौरान 500रु प्रतिदिन स्टाइपेंड
Note - जो भी आवेदन करना चाहता है नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और Location पर पहुंचे
https://maps.app.goo.gl/9es8cFVzUWCkNDTz6
👆👆👆👆👆
Contact no. 9694300721,8239441557
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें