Reet के बाद अब पटवारी पर बवाल

REET के बाद अब पटवारी भर्ती में भी सवाल उठने लगे हैं। बिना कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट निकाले ही रिजल्ट जारी कर दिया गया। एक्सपर्ट ने दावा किया है कि आधा दर्जन प्रश्नों के उत्तर सही होने के बाद भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने उन्हें गलत माना। राजस्थान हाईकोर्ट में सर्विस मैटर केस के एक्सपर्ट एडवोकेट रामप्रताप सैनी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि पटवारी परीक्षा और परिणाम में बड़े स्तर पर धांधली हुई है। इससे 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट के भविष्य पर संकट आ गया है। लगभग आधा दर्जन प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थियों के सही हैं,जबकि बोर्ड ने उन्हें गलत माना है। परीक्षा में मेरिट नहीं निकाली गई। नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया में धांधली हुई है। इसमें किसी तरह की पारदर्शिता नहीं अपनाई गई। कुछ विशेष बैच के अभ्यर्थियों का सिलेक्शन ज्यादा किया गया है। एक ही सेंटर से कई कैंडिडेट पास 48 पेज के परिणाम में कई कैंडिडेट बिना ज्यादा गैप के एक ही सेंटर से लगातार पास दिखाए गए हैं। यह नहीं बताया कि रिजल्ट में कैंडिडेट के मार्क्स, कैटेगिरी, नाम और उस कैंडिडेट का एग्जाम कौनसी तारीख और पारी में हुआ। SC, ST, जनरल, OBC, EWS, एक्स सर्विसमैन, दिव्यांग समेत अलग-अलग कैटेगरी और उनका मेरिट बेस्ड रिजल्ट जारी नहीं किया गया। केवल रोल नम्बर ही जारी किए गए हैं। जबकि बोर्ड का दायित्व बनता है कि सिलेक्शन प्रोसेस पारदर्शी होना चाहिए। अब कई कैंडिडेट हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। रामप्रताप सैनी,एडवोकेट,सर्विस मैटर,राजस्थान हाईकोर्ट। - Dainik Bhaskar रामप्रताप सैनी,एडवोकेट,सर्विस मैटर,राजस्थान हाईकोर्ट। OMR में खेल कर बैक डोर एंट्री पिछले 13 दिन से आमरण अनशन कर रहे शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ ने पटवारी परीक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ युवाओं ने उन्हें बताया है कि पिछली बार की पटवारी भर्ती परीक्षा से अबकी बार डबल वैकेंसी होने के कारण इस बार कट ऑफ कम जानी चाहिए थी, लेकिन कट ऑफ 30-40 नम्बर ज्यादा गई। जिससे लगता है कि इस बार बैक डोर एंट्री के लिए OMR शीट में खेल कर सिलेक्शन सिस्टम में लोगों को घुसाया जा रहा है। विकास जाखड़ ने कहा कि अब अति हो गई है। जनता पीछ़ा छोड़ने वाली नहीं है। शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़। - Dainik Bhaskar शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़। चौथी शिफ्ट कैंडिडेट का रिजल्ट 13 फीसदी रखने का आरोप पूर्व सैनिक लीग के उपाध्यक्ष कैलाश सुरा ने आरोप लगाया है कि परीक्षा में चौथी शिफ्ट के अभ्यर्थियों का परिणाम न केवल 13 फीसदी ही रखा,बल्कि उनके मार्क्स भी कम कर दिए। सभी शिफ्ट के कैंडिडेट के मार्क्स बराबर लेवल पर करने चाहिए। इसके अलावा जो पोस्ट पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं, उन्हें दूसरे कैटेगरी के कैंडिडेट से भरने की आशंका है। क्योंकि कैटेगरी वाइज रिजल्ट जारी नहीं किया गया। रिजल्ट में भी पारदर्शिता की कमी है। सीएम और कर्मचारी चयन बोर्ड के नाम ज्ञापन दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Free E pan card new/download/physical

वाहन की RC डाउनलोड और मोबाइल नम्बर अपडेट